साहित्यकार को समाज और देश हित में सृजन करना चाहिए:पराडक़र

Jun 23 2025

ग्वालियर। साहित्यकार को समाज व देश हित में सृजन करना चाहिए। हमें समाज में विकृतियों और रूढिय़ों के अनुरूप उन्हें दूर करने के लिए लेखन करना होगा। यह बात अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीधर पराडक़र परिषद के दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन के समापन पर मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कही। 
अधिवेशन के दूसरे दिन ऋषि कुमार मिश्रा महामंत्री अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने कहा कि हमें अपनी कार्य योजना तीन वर्ष के लिए व्यवस्थित तौर पर तैयार करनी होगी। कार्यकर्ता हमारे लिए बीज रूप में आता है। एक व्यवस्थित एवं सुदृढ़ कार्य के लिए अच्छे कार्यकर्ता का होना आवश्यक है।