शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन शिविर में 50वीं बार किया रक्तदान

Jun 23 2025

ग्वालियर। शिप्रा हेल्थ फाउंडेशन ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। इसमें अनिल गुप्ता ने 50वीं बार रक्तदान किया। उनके साथ आनन्द श्रीवास्तव, भागवत आहूजा, मनीष लिमये, मोहन आहूजा, राजेश बदलानी, सूरज निगम, जितेंद्र कुशवाह आदि ने भी रक्तदान किया। कार्यक्रम में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अमित निरंजन ने अनिल गुप्ता, सुधीर राव दुरापे को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डॉ. अमित निरंजन, सुधीर राव दुर्पे, डॉ. अनिता आर्य, अजय तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।