बजरंग भक्त मंडल ने की 735 किलो हरे चारे की गौसेवा

Jun 23 2025

ग्वालियर। बजरंग भक्त मण्डल द्वारा प्रति सप्ताह की जाने वाली गौभोग सेवा के क्रम में इस सप्ताह शालिनी त्रिपाठी, अभिषेक सिसोदिया, अनिल गुप्ता, संतोश शिवहरे, राकेश बंसल, दीपक शर्मा, राजीव जादौन एवं अंकित तिवारी के सहयोग से 735 किलो हरे चारे की सेवा जनकताल स्थित गौशाला पर की गई।
सेवा  में मंडल के आशीष मंगल, राकेश मंगल, रामकिशोर मंगल, पुनेश पाल, दीपक शर्मा, राजीव जादौन, संतोष शिवहरे, संजीव गुप्ता, आकाश सोलंकी, अनिल गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।