कॉम्बिंग गश्त में 194 वारंटी पकड़े, 337 हिस्ट्रीशीटरों से की पूछताछ

Jun 23 2025
ग्वालियर। पुलिस ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए गत रात बड़े पैमाने पर कॉम्बिंग गश्त की। शहर और देहात के इलाकों में एक साथ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 194 बदमाशों को पकड़ कर हवालात पहुंचाया। इनमें 118 स्थायी वारंटी और 76 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं, जो लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे।
कॉम्बिंग गश्त की अगुआई एसएसपी धर्मवीर सिंह ने खुद की। बारिश के बीच पुलिस टीमें शहर और देहात में लगातार सक्रिय रहीं। कई बदमाशों को उनके घरों से तब उठाया जब वे आराम कर रहे थे। सोमवार को इन बदमाशों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
पुलिस ने इस दौरान 337 पुराने बदमाशों और हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर जांच की। अफसरों ने उनसे पूछा कि वे इस वक्त अपना खर्च कैसे चला रहे हैं और किसी वारदात में शामिल तो नहीं हैं। उनकी गतिविधियों की जानकारी भी जुटाई गई। गश्त के दौरान पुलिस ने 7 शराब तस्करों, एक सटोरिए और 4 आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत भी पकड़ा है। सभी को थानों में बंद कर पूछताछ की जा रही है।
13 युवक सडक़ पर आवारागर्दी करते पकड़े गए
कॉम्बिंग गश्त के दौरान स्टेशन बजरिया, बस स्टैंड और मॉल एरिया जैसे स्थानों से 13 युवकों को सडक़ों पर आवारागर्दी करते पकड़ा गया। उन्हें थाने लाकर परिजनों को सौंपा गया और सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी हरकत दोहराई तो सख्त कार्रवाई होगी।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि सभी टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि सूचीबद्ध बदमाशों को किसी भी हाल में छोड़ा न जाए। पुलिस की कार्रवाई ऐसी हो कि आम लोग खुद को सुरक्षित और अपराधमुक्त माहौल में महसूस करें।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
प्रदेश के शहरी मार्गों पर 582 इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना
मंत्रालय में राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का हुआ सामूहिक गायन
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -