आधा दर्जन बदमाश बुजुर्ग महिला के हाथ पैर बांधकर लूट ले गए जेवरात

Jun 22 2025

भितरवार। रात अज्ञात बदमाशों ने वार्ड 5 के एक घर में धावा बोल दिया। हथियारों के साथ घर में घुसे बदमाश बुजुर्ग महिला के हाथ पैर बांधकर मारपीट करते हुए उससे जेवरात लूट गए। डकैती की इस घटना से पूरे नगर में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंचे एएसपी ने बुजुर्ग महिला से पूछताछ की। 
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड 5 में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला लक्ष्मी खटीक के घर को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बना लिया। गत देर रात 11 बजे के आसपास दरवाजा खुलवाकर घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने टीवी देख रही बुजुर्ग लक्ष्मी खटीक के तौलिया से हाथ पैर बांध दिए। और उसके सिर पर हथियार तान दिया। बदमाशों ने बुजुर्ग महिला की मारपीट करते हुए उसके कान से सोने के टॉप्स,मंगलसूत्र समेत अन्य जेवरात उतरवा लिए। कान से टॉप्स खींचने पर बुजुर्ग महिला के कान लहूलुहान हो गए। महिला से आभूषण लूटने के बाद बदमाशों ने घर की तलाशी ली। जहां से लुटेरों ने बुजुर्ग की बहू के जेवरात और 40 हजार रुपए की नकदी भी ले ली। नकाबपोश बदमाश मारपीट और धमकी देते हुए बुजुर्ग महिला के घर से जेवरात और नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए। 
रविवार की सुबह लूट की इस वारदात का पता चलने पर आसपास के काफी लोग बुजुर्ग महिला के घर पहुंचे। और लूट की वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एसडीओपी जितेंद्र नगाइच और थाना प्रभारी हितेंद्र सिंह राठौर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बुजुर्ग महिला के बयानों के आधार पर वारदात की प्रारंभिक जांच की। पुलिस इस घर के आसपास के सीसीटीवी भी खंगाल रही है। 
बताया जाता है। कि उक्त बुजर्ग महिला घर में अकेली रहती है। इसके तीन बच्चे भितरवार में ही दूसरे मकान में रहते हैं। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने इसी जानकारी के आधार पर वारदात को अंजाम दिया है। वहीं इस लूट की वारदात की सूचना पर एएसपी देहात भी मौके पर पहुंचे। और उन्होंने बुजुर्ग महिला से पूछताछ कर अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को वारदात का खुलासा करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ब्याज पर रुपए देती है वृद्धा 
सूत्रों के मुताबिक लूट का शिकार हुई बुजुर्ग महिला लक्ष्मी खटीक ब्याज पर रुपए देने का काम करती है। ऐसे में पुलिस को आशंका है। कि किसी कर्जदार द्वारा भी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा वृद्धा के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की विवेचना में जुटी हुई है।