ग्वालियर यूथ डायलॉग का आयोजन संपन्न

Jun 22 2025

ग्वालियर। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा नेतृत्व, अवसर एवं बदलाव थीम पर आयोजित ग्वालियर यूथ डायलॉग का आयोजन सिटी सेंटर स्थित ग्रैब स्पेस कोवर्किंग मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम में युवाओं ने नेतृत्व के विभिन्न पहलुओं, जीवन में अवसरों की भूमिका और सामाजिक बदलाव में अपनी सक्रिय भागीदारी पर गंभीर संवाद किया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद भारत सिंह कुशवाह ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है। उन्हें न केवल अपने करियर बल्कि समाज के निर्माण में भी योगदान देना चाहिए।
अतिथि वक्ता यूपीएससी परीक्षा 2024 में 202वीं रैंक प्राप्त करने वाले आशीष रघुवंशी और 355वीं रैंक प्राप्त करने वाले विवेक शुक्ला ने अपनी सफलता की यात्रा साझा की। उन्होंने युवाओं को कड़ी मेहनत, आत्मविश्लेषण और अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया। 
आशीष रघुवंशी ने कहा, सफलता केवल मंजिल नहीं, बल्कि एक निरंतर यात्रा है जिसमें आत्मविकास और समाज के प्रति जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। वहीं विवेक शुक्ला ने युवाओं को विफलताओं से सीखने और आत्मविश्वास बनाए रखने का संदेश दिया। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक आकाश बरूआ ने बताया कि ग्वालियर यूथ डायलॉग का उद्देश्य युवाओं को दिशा देना, उन्हें नेतृत्व के लिए तैयार करना और देशहित में जागरूक नागरिक बनाना है।
गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक आकाश बरूआ ने बताया कि ग्वालियर यूथ डायलॉग का उद्देश्य युवाओं को दिशा देना, उन्हें नेतृत्व के लिए तैयार करना और देशहित में जागरूक नागरिक बनाना है। संयोजन आकाश त्रिपाठी ने एवं संचालन स्वप्निल शर्मा ने किया। इस अवसर पर ऋषि गोयल, स्निग्धा निगम, गौरव जैन, सुमित निगम, खुशबू अग्रवाल, कुमकुम झा आदि मौजूद रहे।