तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर विधायक डॉ. सिकरवार ने बैठक ली

Jun 22 2025
ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय कार्यक्रम 23, 24 एवं 25 जून को होगा। कार्यक्रम की तैयारिओं को लेकर ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने जीवायएमसी क्लब परिसर में कांग्रेसजनों के साथ बृहद बैठक की।
बैठक में विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने बताया कि आज 23 जून को कांग्रेस कार्यकर्ता ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर 25 जून को होने वाले उपवास धरना कार्यक्रम की जानकारी देंगे और यह भी बतायेंगे कि यह उपवास धरना कार्यक्रम क्यों आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 24 जून को शाम 6 बजे विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होंगे और एक साथ भोजन करेंगे। इसके लिये वह अपने-अपने घरों से टिफिन लगवाकर लायेंगे। विधायक डॉ. सिकरवार ने बैठक में कहा कि 25 जून को महात्मा गांधी पार्क फूलबाग में कांग्रेस पार्टी का बृहद उपवास धरना कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बैठक में कांग्रेसजनों को अलग-अगल जिम्मेदारियां भी सौंपी।
विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि भाजपा विकास के खोखले दावे कर रही हैं, जबकि धरातल पर लोग देख रहे है कि सडक़ो की बदहाल स्थिति है। बिजली दिन में 10 बार जा रही है, आमजन परेशान है और युवा वर्ग रोजगार की तलाश में भटक रहा है और भाजपा झूंठ परोस रही है। विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि भाजपा ने ग्वालियर शहर के विकास को पूरी तरह से अवरूद्ध कर दिया है।
बैठक में राम पाण्डे, राकेश अग्रवाल, श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया, विनोद जैन, देवेन्द्र चौहान, महादेव अपोरिया, केदार बरहादिया, सुरेन्द्र साहू, प्रमोद खरे, अंकित कठठ्ल, वीणा भारद्वाज, बृजेश शुक्ला, डॉ. दशरथ सिंह, कल्लू तोमर, राहुल गुर्जर, विजय बहादुर त्यागी, सुरेश प्रजापति, आशीष साहू, दिनेश पाराशर, अभय कुमार सिंह, छोटू मण्डेलिया, जसवंत शेजवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
प्रदेश के शहरी मार्गों पर 582 इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना
मंत्रालय में राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का हुआ सामूहिक गायन
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -