फॉच्र्यून प्लाजा के बेसमेंट में आग लगने से 25 बाइक, एक जनरेटर जला

Jun 22 2025

ग्वालियर। सिटी सेंटर स्थित फॉच्र्यून प्लाजा की बेसमेंट पार्किंग में रविवार सुबह अचानक आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 4 बजे की है। आग लगने की सूचना मिलते ही पांच मिनट के भीतर दमकल दस्ता मौके पर पहुंच गया। पांच फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
आग में 25 से ज्यादा डिलीवरी बॉय की बाइक और एक जनरेटर जलकर खाक हो गए। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह ई-बाइक के चार्जिंग सिस्टम की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट या जनरेटर में खराबी के कारण लगी हो सकती है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
फॉच्र्यून प्लाजा एसएसपी ऑफिस के पास स्थित एक व्यावसायिक इमारत है। बिल्डिंग के मालिक श्याम सिंह यादव ने रविवार तडक़े पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी कि बेसमेंट में भीषण आग लगी है। उन्होंने बताया कि पार्किंग में 32 बाइक, एक जनरेटर और अन्य सामान रखा हुआ है। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया गया, तो यह पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले सकती है।
फायर स्टेशन महज 300 मीटर की दूरी पर होने के कारण दमकल दस्ता पांच मिनट में मौके पर पहुंच गया। टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दो घंटे में आग को बेसमेंट तक सीमित रखा और उसे आगे फैलने से रोक दिया।
फॉच्र्यून प्लाजा में कई रेस्टोरेंट और होटल संचालित होते हैं। इनसे जुड़े डिलीवरी बॉय अपनी बाइक इसी बेसमेंट में पार्क करते हैं। आग में 32 में से 25 बाइक पूरी तरह जल गईं, जिनमें फूड डिलीवरी बॉक्स भी लगे हुए थे। दमकल विभाग के अनुसार, बेसमेंट में रखा एक जनरेटर भी आग की चपेट में आ गया है।
दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग ई-बाइक चार्जिंग वायरिंग के कारण या जनरेटर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। फिलहाल जांच जारी है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।