मोदी सरकार ने 11 वषों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए बेहतर कार्य किए:सांसद भारत सिंह

Jun 21 2025

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए बेहतर कार्य किया है। 11 वर्षो में जहां देश ने प्रगति और विकास किया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने दिन रात परिश्रम करके देश को उंचाईयों पर पहुंखया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने विकास के साथ ही गरीब कल्याण की अनेकों योजनाएं चलाकर गरीबों का जीवन स्तर सुधारने के प्रयास किये।
उक्त जानकारी ग्वालियर के सांसद भारत सिंह कुशवाह ने शनिवार को पत्रकारों को देते हुये बताया कि देश ने वोकल फार लोकल के साथ देश की अर्थव्यवस्था जो 10 से 12 वे स्थान पर थी उसे पांचवे स्थान पर लाया गया। वहीं स्टार्टरअप की सहायता से 11 लाख युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया। साथ ही एमएसएमई के माध्यम से 34 प्रतिशत युवाओं को लाभ दिया गया। वहीं रक्षा के क्षेत्र में हेलीकाप्टर, आकश, ब्रहमोस जैसी मिसाइल का निर्माण किया जा रहा है और रक्षा के क्षेत्र में आत्म निर्भर भारत की दिशा में कदम को बढाया। इतना ही नहीं हाल ही में आपरेशन सिंदूर के तहत इन मिसाइलों ने अपनी भूमिका निभाई और पाकिस्तान में बैठे आतंक के ठेकेदारों के 9 कैम्पों को नेस्तनाबूत कर दिया। 
साथ ही गांव के विकास को भी प्रधानमंत्री मोदी ने बढावा दिया। गांवों में जहां मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाया वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बढाया दिया। इसके तहत पहले जहां देश में कुछ पांच एम्स अस्पताल थे जो आज बढकर 23 हो गये है। गरीबों को सस्ती दवाएं मुहैया कराने के उददेश्य से 16 हजार जन औषधि केन्द्र खोले गए।इससे मंहगी दवाएं भी अब उचित मूल्य पर गरीबां को मुहया कराई। देश भर में 136 वंदेभारत रेलों का संचालन कराया। वही 230 मेट्रो शहरों को विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराये गये। वहीं महिलाओं को भी लाभ पहुंचाया है। शिक्षा के क्षेत्र में आईआईएम, आईआईटी भी खुलवाये।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि ग्वालियर में भी डबल इंजन की सरकार से विकास किया जाएगा। ग्वालियर को नये पुल बनवाये जा रहे है। वहीं देश की ताकत को बढावा दिया है।
पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, विनय जैन, विनोद शर्मा, दारासिंह मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति तथा राजू पलैया आदि मौजूद थे।