कैंसर हॉस्पिटल में विश्व योग दिवस पर योग सत्र का आयोजन

Jun 21 2025
ग्वालियर। कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान ग्वालियर के श्री शीतला सहाय सभागृह में विश्व योग दिवस के अवसर पर कैंसर हॉस्पिटल एवं शोध संस्थान ग्वालियर, पीजी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ग्वालियर, एवं कॉलेज ऑफ़ लाइफ साइंसेज ग्वालियर के समस्त स्टाफ एवं छात्रों के लिए एक योग सत्र का आयोजन किया गया।
इस सत्र में डायरेक्टर डॉ बीआर श्रीवास्तव, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ जीएस राजपूत, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ गुंजन श्रीवास्तव, हॉस्पिटल के सभी विशेषज्ञ डॉक्टर्स, सभी नर्सिंग इन्चार्जेस, और समस्त हॉस्पिटल स्टाफ उपस्थित रहे ढ्ढ इसके साथ-साथ पीजी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ग्वालियर के समस्त छात्र व स्टाफ और कॉलेज ऑफ़ लाइफ साइंसेज ग्वालियर के समस्त छात्र व स्टाफ भी उपस्थित रहे।
सत्र की शुरुआत में डायरेक्टर डॉ बीआर श्रीवास्तव ने कहा कि योग का अर्थ है जुडऩा और कार्यों में कुशलता, ये केवल आसन ही नहीं है अपितु पूरा जीवन है, इसीलिए योग विद्या के दाता भगवान कृष्ण को योगेश्वर कहा गया है। उन्होंने आगे कहा कि जब हम सांस लेते हैं तो जो हवा अंदर जाती हैं उसे प्राण वायु कहते हैं, और ये प्राण वायु ही ऑक्सीजन है और कैंसर के हो जाने के कारण और ठीक करने के इलाज में इस प्राण वायु का बड़ा ही महत्तव है। सत्र 30 मिनट तक चला जिसकी शुरुआत में ओमकार मंत्र पाठ हुआ तथा सिर से लेकर पैर तक के अनेक आसन कराये गए और विश्व कल्याण मंत्र से समापन किया गया।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
प्रदेश के शहरी मार्गों पर 582 इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना
मंत्रालय में राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान का हुआ सामूहिक गायन
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -