गाबज शुल्क को लेकर चेम्बर ने महापौर को सौंपा ज्ञापन

Jun 21 2025

ग्वालियर। नगर-निगम द्वारा विसंगति पूर्ण गार्बेज शुल्क की वसूली के लिए शहर के व्यवसायियों पर लगातार दबाव बनाए जाने के विरोध में मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा महापौर डॉ. शोभा सिकरवार को ज्ञापन सौंपा।
चेम्बर ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि गोडाउन पर गार्बेज शुल्क की गणना पूर्व में घोषित वाणिज्यिक दर के अनुसार की जाए। साथ ही, गार्बेज शुल्क का युक्तियुक्तकरण कराकर, शहर के व्यवसायियों को राहत प्रदान की जाए और जब तक इसका युक्तियुक्तकरण नहीं हो जाता है, तब तक गोडाउन से गारबेज शुल्क की वसूली को स्थगित रखा जाए। व्यवसायियों व उद्योगपतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 6 प्रतिशत छूट के साथ सम्पत्ति कर जमा करने की अंतिम तिथि को कम से कम 3 माह बढ़ाया जाए। 
इस मौके पर महापौर ने कहा कि चेम्बर की इस मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा और शहर के कारोबारियों के साथ किसी भी स्थिति में गलत नहीं होने दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में चेम्बर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल रहे।