बच्चों ने बूझी पहेली, दिए रोचक जवाब

Jun 21 2025

ग्वालियर। शासकीय केंद्रीय पुस्तकालय में चल रहे समर कैंप सीजन 2 में मनोरंजन और मानसिक विकास के लिए पहेली बूझो नामक खेल में बच्चों ने बुद्धिमता, टीमवर्क और रचनात्मकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने समूह में एक साथ मिलकर जवाब ढूंढने का प्रयास किया और प्रत्येक सही उत्तर मिलने पर बच्चों ने तालियां बजाकर एक दूसरे को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में पुस्तकालय प्रबंधक विवेक कुमार सोनी ने कहा ऐसे खेलों से बच्चों के सोचने की क्षमता और टीमवर्क की भावना को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर पूजा साहू, अनीता ओडिय़ा, शिवम शर्मा, लक्ष्मी यादव, आकाश पाल, कमल चामडिय़ा उपस्थित रहे।