25 हजार में बेचे खाते 8 करोड़ का लेनदेन, 2 आरोपियों को पकड़ा

Jun 20 2025
ग्वालियर। करीब एक साल पहले शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का लालच देकर की गई 28 लाख रुपए की ठगी के मामले में क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है। इन दोनों के खातों में ठगी की रकम से 2.70 लाख रुपए ट्रांसफर हुए थे। लेकिन पुलिस उस समय चौंक गई जब इन खातों की जांच में सामने आया कि एक साल में इन खातों से करीब 8 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ है।
जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी सिर्फ नाम के खाताधारक हैं। इन्होंने 25-25 हजार रुपए लेकर बैंक में अपने नाम से खाते खुलवाए और फिर उन्हें ठगों को बेच दिया। न तो उनके मोबाइल नंबर खातों से लिंक हैं, न ही उनके पास एटीएम कार्ड या पासबुक हैं। पुलिस को शक है कि ठगों को खाते बेचने का पूरा नेटवर्क शहर के आनंद नगर और हजीरा क्षेत्र में सक्रिय है। अब पुलिस मास्टर माइंड की तलाश कर रही है।
एएसपी कृष्ण लालचंदानी के मुताबिक ठगों ने शताब्दीपुरम निवासी व्यापारी जितेंद्र तिवारी को वॉट्सऐप पर एक लिंक भेजा। इस लिंक से एक शेयर ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराई गई और मुनाफे का झांसा देकर निवेश कराया गया।
शुरुआत में जब जितेंद्र ने थोड़े रुपए लगाए, तो उसे मुनाफा हुआ और वह उसके खाते में भी ट्रांसफर कर दिया गया। इससे व्यापारी भरोसे में आ गया और धीरे-धीरे उसने 28 लाख रुपए निवेश कर दिए। लेकिन इसके बाद उसे रुपए नहीं मिले और ठग टालमटोल करते रहे। अंत में ठगी का एहसास होने पर जितेंद्र ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई।
इस मामले की जांच टीआई धर्मेंद्र कुशवाह की टीम को सौंपी गई थी। टीम ने जांच के बाद बहोड़ापुर निवासी पप्पू यादव और अकबरपुर मोतीझील निवासी जतिन यादव को पकड़ा है। इन दोनों के खातों में ठगी के 2.70 लाख रुपए जमा हुए थे।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने खाते खुलवा कर उन्हें (मास्टर माइंड) को 25 हजार रुपए में बेच दिया था। उनके खातों के दस्तावेज, एटीएम कार्ड और चेकबुक भी ठगों को दे दिए गए थे। बताया गया है कि जतिन ठगों के सीधे संपर्क में था। साथ ही आनंद नगर के तीन और युवक भी ठगों के संपर्क में हैं, जो लोगों से खाते खुलवाकर उन्हें ठगों को सौंपते थे। पकड़े गए आरोपियों ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके खातों में पैसा कहां से आया। अब पुलिस इन तीन युवकों और पूरे गिरोह के मास्टर माइंड की तलाश कर रही है।
संपादक
Rajesh Jaiswal
9425401405
rajeshgwl9@gmail.com
MP Info News
ग्रामों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री वृन्दावन ग्राम योजना का अनुमोदन
मृत्यु के बाद किसी को जीवन का उपहार देना सिर्फ दान नहीं, अमरता है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में विजन@2047 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए हुआ एम.ओ.यू.
"एक बगिया मां के नाम" बनेगी आजीविका का नया माध्यम, महिलाएं होंगी लाभान्वित : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पूर्व उप राष्ट्रपति श्री नायडू को दी जन्म दिवस की बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने डाक कर्मियों के सेवा भाव को किया नमन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस पर दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नेशनल डॉक्टर्स-डे पर चिकित्सकों को दीं शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 4 जुलाई को प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वितरित करेंगे लैपटॉप
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पत्रकार श्री श्रीवास्तव की बहन के निधन पर दु:ख जताया
अमर शहीद श्री अब्दुल हमीद का पराक्रम भारतीय सैन्य इतिहास का स्वर्णिम अध्याय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
आयुक्त जनसम्पर्क ने संचालनालय में किया पौध-रोपण
प्रदेश के शहरी मार्गों पर 582 इलेक्ट्रिक बस चलाने की योजना
सरकारी नौकरी पाने की खुशी चेहरों पर झलकी
3 किलोवॉट रूफटॉप सोलर लगाने पर 78 हजार रूपये की मिलेगी सब्सिडी : एमडी श्री बैंस
एमपीयूडीसी की ‘लोगो’ तैयार करने के लिये पुरस्कार योजना
मिट्टी से सरोवर तक-वृक्ष से वर्षा तक लोक निर्माण विभाग की नई सोच
ब्रेकिंग न्यूज़
विज़िटर संख्या
अन्य ख़बरें
-
-
-
*हेमू कालानी जन्मोत्सव मिष्ठान वितरण कर बनाया* *
—03/23/2019 -