टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया

Jun 20 2025

ग्वालियर। शासकीय केंद्रीय पुस्तकालय में पीएम गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से पीएम गुप्ता स्मृति सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में विज्ञान संकाय में हायर सेकंडरी परीक्षा के टॉपर्स रितिक गुप्ता, गौरी पाल, राज कौतु, अक्षत श्रीवास्तव को नकद प्रोत्साहन राशि व प्रशस्ति पत्र, सम्मान वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि जेडी हरिओम चतुर्वेदी ने कहा, विद्यार्थियों को जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। विद्यार्थी एक लक्ष्य लेकर चलें और जब तक वह पूरा न हो हार न मानें। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने कहा पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भविष्य में समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेंगे। 
इस अवसर पर पवित्रा गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, पुस्तकालय प्रबंधक विवेक कुमार सोनी, पूजा साहू, योगेश अग्रवाल, अनीता ओडिय़ा, गीता अग्रवाल, दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे।