पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर दो पहियों पर चलाया ई-रिक्शा, वीडियो वायरल

Jun 20 2025

ग्वालियर। सराफा बाजार में एक ई-रिक्शा चालक का खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। यह घटना दोपहर की है। वीडियो में चालक ई-रिक्शा को दो पहियों पर उठाकर स्टंट करता दिखाई दे रहा है। घटनास्थल पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। स्थानीय लोगों ने इस स्टंट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी वर्मा ने बताया कि वीडियो के आधार पर चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले भी यातायात पुलिस ने शहर में स्टंट करने वाले 24 से अधिक ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की है। इन चालकों का कोर्ट चालान किया गया और जुर्माना वसूला गया। यातायात पुलिस अवैध हूटर, काली फिल्म और बिना नंबर के वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई कर रही है।