हिन्दू महासभा ने महापौर को बाठियां स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए दिया पत्र

Jun 20 2025

ग्वालियर। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपने 8 वर्षीय नाबालिक पुत्र का बलिदान देने के साथ-साथ खुद को बलिदान करने वाले महान देशभक्त शहीद अमरचंद बांठिया के 168वें बलिदान दिवस पर उनके बलिदान स्थली पर 22 जून को शहीद अमरचंद बांठिया स्मारक समिति एवं हिंदू महासभा द्वारा सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा सुबह 8:30 बजे उनके स्मारक सराफा बाजार में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित की गई है।
 हिंदू महासभा के जिला उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त शास्त्री ने महापौर को पत्र देकर मांग कि शहीद अमरचंद बांठिया का स्मारक का सौंदर्यीकरण किया जाए। गत वर्ष बांठिया के बलिदान दिवस पर महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार ने घोषणा की थी कि इसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। मौलिक नीति से में पैसा दूंगी, लेकिन आज दुर्भाग्य 4 दिन पहले अंधकार गंदगी में डूबा हुआ शाहिद अमरचंद भाटिया के बलिदान स्थल को हिंदू महासभा के नेताओं ने अपने हाथ से साफ सफाई की अंधकार मुक्त करने का प्रयास किया।