गरीब कन्या के विवाह के लिए गृहस्थी का सामान किया भेंट

Jun 20 2025

ग्वालियर। जैन मिलन महिला महानगर शाखा की ओर से 17वां कन्या विवाह के लिए गृहस्थ जीवन का समान भेट एवं बधाई गीतों के साथ आशीर्वाद कार्यक्रम गस्त का ताजिया स्थित पार्श्वनाथ जैन धर्मशाला में आयोजित किया गया। वही जरूरतमंद बिटिया मोनिका कुशवाह के विवाह के उपलक्ष्य में महिलाओं ने आशीर्वाद के साथ उपहार के साथ सामान भेंट किया।
कार्यक्रम में प्रवीण गंगवाल ने कहा कि हम सभी एक दूजे के सुख दुख के भागी बनाएं तो निश्चित समाज के साथ कई शाखाएं आगे आकर मानव सेवा के तहत कार्य करेगी। बेटी ही देश का नाम रोशन करती है मगर इस बेटी की शादी मे जो कार्य आपकी हमारी शाखा के मेंबरों ने किया है वहॉ किसी भगवान के कार्यो से कम नही। वही बेटियां मोहिनी कुशवाह को श्रृंगार दानी, चूडियों का सेट, पाजेब बिछिया, प्रेस, शॉल, ट्रॉली अटैची, बर्तनों का सेट, पानी का कैंपस, ज्वेलरी, साडिय़ां, कपड़े, गिप्ट, मिठाईयां फल, और अन्य सामान समान भेंटकर आर्शीवाद दिया। 
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि सेवा नगर निवासी बिटिया मोनिका कुशवाह का विवाह मोहन कुशवाह निवासी शिवपुरी लिंक रोड के संग विवाह 4 जुलाई को होगा।