गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन ने शुरू किया रीडर्स अड्डा

Jun 16 2025

ग्वालियर। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन द्वारा ‘रीडर्स अड्डा’ की प्रथम कड़ी का शुभारंभ ग्रैब स्पेस कोवर्किंग में किया गया। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन के संस्थापक आकाश बरूआ ने बताया कि रीडर्स अड्डा युवाओं को पुस्तकों से जोडऩे, विचारों का आदान-प्रदान करने और गहन विश्लेषण करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। 
रीडर्स अड्डा के युवाओं में न केवल अध्ययन की रुचि विकसित होगी, बल्कि उनमें नेतृत्व, अभिव्यक्ति और सोचने की क्षमता का भी विकास होगा। इस बार आयोजित रीडर्स अड्डा सत्र में तीन प्रेरणादायक पुस्तकों पर समीक्षाएं प्रस्तुत की गईं। जिसमें पुस्तक समीक्षक के रूप में अंशिका शर्मा, अंकित शर्मा, खुशी मित्तल मौजूद रहीं।
अंशिका शर्मा ने करियर में सफलता के 21 मंत्र पुस्तक पर प्रभावशाली विश्लेषण प्रस्तुत किया, जिसमें युवाओं को करियर पथ पर सफलता के व्यावहारिक सुझावों से अवगत कराया गया।  पंडित अंकित शर्मा ने मेरी नजर से सुंदरकांड पुस्तक की समीक्षा करते हुए धार्मिक साहित्य को आधुनिक संदर्भ में जोड़ते हुए एक अद्भुत दृष्टिकोण साझा किया।  खुशी मित्तल ने रिच डैड, पुअर डैड पुस्तक के माध्यम से वित्तीय शिक्षा, सोचने की मानसिकता और आर्थिक स्वतंत्रता पर आधारित विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। 
इस अवसर आकाश त्रिपाठी, जयेश श्रीवास्तव, मोहित सिंह, स्नेहा सोनी, रागिनी कुशवाह, जतिन सोनी, यश कुशवाह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।