जेएएच की लाइट जाने पर मरीजों के टालने पड़े ऑपरेशन

Jun 16 2025

ग्वालियर। जयारोग्य ग्रुप के हजार बिस्तर अस्पताल में सोमवार को लाइट जाने से मरीज व डॉक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ी परेशानी ऑपरेशन को लेकर हुई। मरीजों के ऑपरेशन टालने की खबर मिली है, क्योंकि बार-बार लाइट जाने के कारण डॉक्टर मरीज की जान के साथ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। तो जनरेटर क्या सिर्फ धुआं उड़ाने के लिए रखें गए है। 
बता दें कि दो दिन पहले भी जेएएच के अस्पतालों की बिजली न रहने से मरीजों के ऑपरेशन टालने पड़े थे और जो मरीज ओपीडी में दिखाने आए थे उनके पर्चे न बनने से इलाज नहीं हो सका था। 
एक हजार बिस्तर अस्पताल की सोमवार सुबह 9:30 बजे लाइट चली गई जो दोपहर 12 बजे तक नहीं आई थी। लाइट जाने के बाद ऑपरेशन थिएटर का सिस्टम भी बंद हो गया। जब लाइट गई तब डॉक्टर मरीज के ऑपरेशन की तैयारी कर रहे थे।
जेएएच प्रबंधन का हमेशा कहना रहता है कि लाइट जाती है तो हम जनरेटर चालू करते हैं जिससे ऑपरेशन न टालना न पड़ें। सोमवार को जनरेटर चालू नहीं किए गए जिससे ऑपरेशन टालने पड़े। अस्पताल में मौजूद कुछ चिकित्सक यह भी कहते सुने गए कि जनरेटर क्या सिर्फ धुआं उड़ाने के लिए रखे गए हैं, जब लाइट जाने पर चालू नहीं कर रहे तो फिर इनका काम क्या?