थाटीपुर के व्यापारियों से कैट का संवाद

Jun 10 2025

ग्वालियर। कैट आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत कैट की जिला टीम ने थाटीपुर क्षेत्र के व्यापारियों से संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम में कैट के रवि गुप्ता, गोपाल, मयूर गर्ग, शिव मोहन चौरसिया एवं धनराज सेवानी उपस्थित रहे। वहीं व्यापार संघ थाटीपुर के राजेंद्र खंडेलवाल, रविकान्त गुप्ता, जगदीश मित्तल, हर्ष श्रीवास्तव सहित अनेक स्थानीय व्यापारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी व्यापारियों ने अपना परिचय दिया, जिसके पश्चात क्षेत्रीय व्यापार से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। प्रमुख मुद्दों में ट्रैफिक व्यवस्था की अव्यवस्था, ऑनलाइन शॉपिंग से व्यापार पर पड़ रहा नकारात्मक प्रभाव, बाजार में शौचालय की अनुपलब्धता, तथा जीएसटी व ट्रेड लाइसेंस की जटिल प्रक्रियाएँ शामिल रहीं। व्यापारियों ने इन समस्याओं के निराकरण हेतु कैट से सहयोग की अपेक्षा की।
व्यापार संघ थाटीपुर के अध्यक्ष राजेन्द्र खंडेलवाल ने कहा कि कैट आपके द्वार अत्यंत सराहनीय और उद्देश्यपूर्ण है। यह कार्यक्रम व्यापारियों तक सीधे पहुँचकर उनकी समस्याओं को जानने और उनके समाधान की दिशा में ठोस कार्य करने की एक प्रभावी पहल है। उन्होंने बताया कि व्यापार संघ थाटीपुर निरंतर क्षेत्र के व्यापारियों को संगठित करने, उनकी आवाज़ को बुलंद करने और समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि इस दिशा में कैट का सहयोग भविष्य में भी इसी तरह प्राप्त होता रहेगा।
कैट के रवि गुप्ता ने आश्वासन दिया कि संगठन व्यापारियों के हित में हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने कैट की कार्यप्रणाली एवं व्यापारी हितों के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्तर के अभियानों की भी जानकारी साझा की। कार्यक्रम का समापन हर्ष श्रीवास्तव द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जगदीश मित्तल अध्यक्ष तानसेन नगर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उपस्थिति रहे। 
इस मौके पर रविकांत गुप्ता, महेश सक्सेना, सुनील गोयल, लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव, मुकेश जैन, दीपक खंडेलवाल, विश्वजीत चोपड़ा, रितुराज सिंह कांदिल, विकास बिंदल, राजू अग्रवाल, अतुल गांगील आदि उपस्थित रहे।