सांई बाबा पालकी चल समारोह का आयोजन 10 जुलाई को

Jun 10 2025

ग्वालियर। ऊं सांई श्रद्धा सबुरी सेवा दल समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सांई बाबा पालकी चल समारोह 10 जुलाई गुरुवार गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर आयोजित किया जाएगा। इस संदर्भ में सभी पदाधिकारियों की बैठक दीनदयाल सिटी मॉल में आयोजित की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष संजय क_ल ने बताया कि सांई बाबा पालकी चल समारोह सभी सांई भक्त गणों के सहयोग से निकाला जाता है। इस बार भी बड़े ही उत्साह और धूमधाम से सांई बाबा पालकी चल समारोह निकाला जायेगा। सांई बाबा पालकी चल समारोह में सैकड़ों सांई बाबा के भक्तगण महिला एवम पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहते हैं। चल समारोह 5 बजे सांई बाबा मंदिर गाडवे की गोठ से प्रारंभ होकर माधोगंज से गोरखी स्काउट होते हुए महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, डीडवाना ओली, राममंदिर, पाटनकर बाजार, ऊंट पुल, ओल्ड हाईकोर्ट, जयेंद्रगंज, नदी गेट, शिंदे की छवनी से फूलबाग होते हुए सांई बाबा मंदिर विकास नगर पहुचेगा। वहां पर सांई बाबा की आरती कर सांई बाबा पालकी चल समारोह का समापन किया जायेगा।
बैठक के अंत में ऊं सांई श्रद्धा सबुरी सेवा दल समिति के पूर्व सचिव भारत मौर्य के निधन पर उनके लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसमें  राजेश जयसिंघानी, अमित कुकरेजा, नरेश बत्रा, राजेश यादव, रवि तलेगावकर, दुर्गेश पुरी, डॉ. मनीष रस्तोगी, शिवकुमार मौर्य, सुरेश कुकरेजा, सुनील बत्रा, गुरूदत जयसवाल, विकास सोनी आदि उपस्थित रहे।