बुजुर्ग को गोली मारने वाले तीन बदमाश पकड़े

May 22 2025

ग्वालियर। बिजली के तार डालने पर हुए विवाद और बुजुर्ग को गोली मारने के मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास क मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के हीरा नगर की है। जबकि दो आरोपी अभी फरार है और पुलिस की टीम आरोपियों को पकडऩे के लिए लगी हुई है। बुजुर्ग को दो गोली लगी थी। जबकि उनके साथ तीन अन्य लोग घायल हुए थे।
बतादें कि पुरानी छावनी थाना क्षेत्र स्थित हीरानगर में 70 वर्षीय बृजमोहन भदौरिया रहते हैं। उनके पास ही कोलोनाइजर ने कॉलोनी काटी है और बृजमोहन के घर के पास लगे ट्रांसफार्मर से लोगों के अवैध तार डालते जा रहे है। जिससे उनके यहां पर लगा ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। बीती रात भी प्रताप सिंह, सोम सिंह, पंकज, शिवम पवैया और अंकित परिहार लाइट के तार डालने आए थे। जिसका उन्होंने विरोध किया, जिस पर वह विवाद करने लगे और बृजमोहन, अभय, मुकेश और राकेश की मारपीट कर कट्टे से फायरिंग कर दी। 
जिसमें दो गोली बृजमोहन के सिर व हाथ में लगी थी। हंगामा और गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुरानी छावनी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची है और घायलों को अस्पताल पहुंचा कर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी और पंकज सिकरवार, सोम सिंह और अंकित परिहार को दबोच लिया है। जबकि दो अरोपी अभी फरार है और उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।