आंधी-बारिश के बीच रात भर झटके देती रही बिजली

May 22 2025

ग्वालियर। दिनभर भीषण गर्मी झेलने के बाद शहर के लोगों को रात में भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। गत रात में गुल हुई बिजली लोगों पर कहर बनकर टूटी। इसके चलते रात भर लोगों को रतजगा करना पड़ा। बिजली गुल होने से परेशान शहर के लोग रात भर बिजली कंपनी को शिकायतें करते रहे। लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। बिजली गुल होने से रात भर लोग कॉलोनियों और पार्कों में घूमते नजर आए। घरों के बाहर बैठकर लोगों को रात गुजारनी पड़ी। 
ठाटीपुर, दर्पण कॉलोनी, मयूर मार्केट, सुरेश नगर, सिटी सेंटर, पटेल नगर, सरस्वती नगर, महलगांव, पंत नगर आदि की बिजली रात 10 बजे गुल हो गई। घरों के अंदर बेचैनी के कारण लोग छतों और सडक़ों पर मंडराते नजर आए। इन इलाकों की बिजली रात करीब 11:30 बजे आई। यहां की बिजली आते ही रात 11:30 बजे लश्कर इलाके की बिजली गुल हो गई। यहां पर शिंदे की छावनी, दौलतगंज, लोहिया बाजार, दाल बाजार सहित तमाम इलाकों में बिजली गुल होने से लोग बेचैन रहे। यहां पर सुबह 4 बजे बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी। हालात यह रहे कि कई इलाकों में गुरुवार सुबह 10 बजे तक बिजली नहीं आ सकी थी।