ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर एक मई से, रजिस्ट्रेशन प्रारंभ

Apr 19 2025

ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी द्वारा ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 मई से 30 मई तक दीनदयाल सिटी मॉल में किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय क_ल ने बताया की एक मई से 30 मई तक प्रात: 6 बजे से 10:30 बजे तक ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न तरह की विधाओं का बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जैसे संगीत, ड्राइंग, शतरंज, अबेकस आदि का प्रशिक्षण शिविर के मध्यम से दिया जाएगा। जिससे बच्चों में शारीरिक, मानसिक, विकास का महत्व पूर्ण योगदान रहेगा। रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके हैं सुबह 11 बजे से 5 बजे बजे तक दीनदयाल सिटी मॉल फ़ूड कोर्ट थर्ड फ्लोर से फार्म प्राप्त कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन  करवा सकते हैं।