पुलिस ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक

Apr 19 2025

ग्वालियर। डरें नहीं कोई भी आपको परेशान करता है तो निसंकोच आइए, पुलिस आपकी दोस्त है, दुश्मन नहीं, जो भी आपको परेशान करता है, उसे सीधा करना पुलिस का काम है। यह बात कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी मिश्रा ने सराफा बाजार स्थित सिद्धार्थ स्कूल में छात्राओं से शनिवार को कही। इस अवसर पर थाना कोतवाली का महिला बल के साथ ही स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। 
ज्ञात हो कि एसएसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले के सभी थानों में संचालित ऊर्जा डेस्क द्वारा महिलाओं, छात्राओं की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें ऊर्जा डेस्क की टीम स्कूल, कोचिंग संस्थानों में जाकर महिलाओं और छात्राओं को जागरूक कर रही है, इसके साथ ही उन पब्लिक प्लेस जहां पर इनका आना जाना है, वहां का माहौल सुधारने का अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस टीम का व्यवहार देखकर छात्राओं की झिझक दूर हो गई और पुलिस टीम के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए वादा किया कि उनके साथ या किसी अन्य के साथ गलत होता है तो वह तुरंत पुलिस को सूचना देगी।
इस मौके पर ऊर्जा डेस्क की टीम ने छात्राओं को उनकी सुरक्षा की जानकारी देने के साथ ही बताया कि पुलिस बदमाशों के लिए बुरी होती है और छात्राओं की दोस्त हैं, कोई भी परेशानी होने पर वह अपनी शिकायत पुलिस को दे, इसके बाद परेशानी खत्म करना पुलिस का काम है। साथ ही बताया कि किसी तरह की कोई घटना उनके नहीं बल्कि उनके किसी भी साथी के साथ होती है तो चुप ना रहें, क्योंकि इससे अपराधी का हौसला बढ़ता है और उसका अगला निशाना आप हो सकते हैं।