सकल ब्राह्मण महासमिति द्वारा शहीद तात्या टोपे एवं मधु भारद्वाज को ब्राह्मण समाज ने दी श्रद्धांजलि

Apr 19 2025

ग्वालियर। सकल ब्राह्मण महासमिति की द्वारा भगवान परशुराम के दो दिवसीय जन्मोत्सव 29 व 30 अप्रैल के कार्यक्रम को लेकर प्रधान कार्यालय ऊंट पुल पर डॉ जयवीर भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन सुधा दीक्षित ने किया। सर्वप्रथम शहीद तात्या टोपे एवं पूर्व पार्षद मधु-कुलवीर भारद्वाज के चित्र पर माल्यार्पण किया। शहीद तात्या टोपे के 166 में बलिदान दिवस पर एवं समाजसेवी पूर्व पार्षद श्रीमती मधु कुलबीर भारद्वाज की दूसरी पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
समिति के प्रकाश नारायण शर्मा, सतीश शर्मा केदार, मनोज त्रिपाठी, देवेंद्र कुमार पाठक, हेमंत एडिशन शर्मा, श्यामबाबू शर्मा, श्रीमती बीना भारद्वाज, डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी, शशि व्यास, उमंग सिद्वांशु भारद्वाज आदि ने विचार व्यक्त करते हुए शहीद तात्या टोपे एवं समाजसेविका स्व. श्रीमती मधु कुलवीर भारद्वाज के जीवन पर प्रकाश डाला। 
डॉ. जयवीर भारद्वाज ने कहा कि भगवान परशुराम ब्राह्मण समाज के ही नहीं, सकल हिंदू समाज के लिए कल्याणकारी कार्यों में अग्रणी रहे, भगवान श्रीकृष्ण को चक्र एवं भगवान श्रीराम को धनुष वान शस्त्र के रूप में भगवान परशुराम ने धारण कराया था। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को सभी को मिलकर पूजन करना चाहिए। हम उत्साहित है कि उनके जन्मोत्सव पर हम ब्राह्मण कन्याओं के विवाह, छह दूल्हों की बारात के साथ कर, दहेज प्रथा पर अंकुश एवं फिजूल खर्ची को रोकने में सार्थक कार्य कर रहे हैं। इस कार्य की प्रेरणा भी समाजसेवी मधु भारद्वाज से प्राप्त हुई थी।