अमरनाथ यात्रा का पंजीयन कराने भक्त हो रहे परेशान

Apr 16 2025

ग्वालियर। अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीयन कराने बड़ी संख्या में बुधवार को बाबा बर्फानी के भक्त नया बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे। बैंक खुलने से पहले ही सडक़ पर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं। श्राइन बोर्ड की लापरवाही के चलते बाबा बर्फानी के भक्तों में भारी आक्रोश है। मेडिकल और पंजीयन के लिए भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ प्रमाण पत्र बनवाकर पंजीयन कराना आवश्यक है। श्राइन बोर्ड द्वारा मेडिकल एवं रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा पहले ही कर दी गयी थी। बाबा बर्फानी के भक्त महेन्द्र भदकारिया ने बताया कि लेकिन श्राइन बोर्ड ने ना ही सरकारी छुट्टियों पर ध्यान दिया और ना ही डॉक्टरों की सूची पर। 
भिंड, दतिया एवं ग्वालियर के लिए सिर्फ एक रजिस्ट्रेशन केंद्र नया बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक को सेंटर बनाया गया है। इसके चलते अंचल भर के श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं। इससे बैंक की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं और पुलिस बुलानी पड़ रही है। बैंक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भक्तों की कतारें लगवाई और उन्हें एक-एक कर बैंक के अंदर जाने दिया।