युवतियों-महिलाओं के लिए सिरदर्द बन चुके शोहदों को मुर्गा बना रही ऊर्जा डेस्क
Apr 16 2025
ग्वालियर। पब्लिक प्लेस के आस-पास मंडराने वाले मनचलों के खिलाफ कमर कस ली है। सात दिन चलने वाले अभियान के पहले दिन ऊर्जा डेस्क का एक्शन नजर आया। छात्राओं से छींटाकशी करने वाले मनचलों को पकडक़र पुलिस ने कड़ी नसीहत दी तो मनचले उठक-बैठक लगाने पर मजबूर हो गए। बुधवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के गजराराजा स्कूल के पास पुलिस के तेवर देखकर मनचले माफी मांगने लगे और भविष्य में इस इलाके में ना दिखने की कसम खाते हुए उठक-बैठक लगाने लगे। इसके बाद पुलिस ने उनकी काउंसलिंग की और उनके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने ऊर्जा डेस्क को पब्लिक प्लेस के आस-पास युवती-महिलाओं व छात्राओं के साथ गलत कमेंट करने वाले मनचलों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। सात दिवसीय अभियान के पहले ही दिन कोतवाली थाने की ऊर्जा डेस्क की टीम प्रभारी मोहिनी मिश्रा के नेतृत्व में सबसे पहले गजराराजा कन्या विद्यालय पहुंची तो यहां पर कुछ मनचले बाइकों पर खड़े होकर स्कूल जाने वाली छात्राओं पर कमेंट कर रहे थे। उनकी हरकत देखकर ऊर्जा डेस्क की टीम उनके पास पहुंची तो मनचलों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन टीम पहले से अलर्ट थी और तीन युवकों को पकड़ लिया।
ऊर्जा डेस्क की टीम ने मनचलों की सार्वजनिक रूप से क्लास लगाई तो वह अपनी गलती मानने लगे और अपने कृत्य पर शर्मिंदा हुए। इसके बाद उन्होंने उठक-बैठक लगाई, जिसके बाद ऊर्जा डेस्क की टीम ने उनकी काउंसलिंग की और उनके परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी दी।
कई थाना क्षेत्र में पुलिस टीम सुबह-सुबह पार्को में पहुंची, जहां पर महिलाएं, युवतियां वॉक के लिए आती हूं। महिला पुलिस अफसरों को देख कर लोग दंग रह गए कि क्या हो गया, जब महिला पुलिस अफसरों ने वहां पर वॉक करने आई महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें किसी भी तरह की परेशानी होने पर अपने नंबर उपलब्ध कराए। साथ ही उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया। पुलिस की इस पहल पर महिलाओं के साथ ही कुछ बुजुर्ग लोगों ने बताया कि कुछ युवकों का ग्रुप आकर अभद्रता करता है। इस पर पुलिस अफसरों ने उन्हें अपने नंबर दिए और बताया कि जब भी वह आए, बस एक कॉल कर उन्हें सूचना दें। पुलिस तुरंत ही उनकी मदद के लिए उनके पास कुछ ही मिनट में पहुंच जाएगी।
इस बारे में एसएसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि सभी थानों की ऊर्जा डेस्क को इस काम में लगाया गया है। पुलिस ने ऐसे प्वॉइंट चिन्हित किए हैं जहां फब्ती कसने वालों का जमावड़ा रहता है। यहां पुलिस लगातार पहुंचेगी। शोहदों को सबक सिखाने का काम जारी रहेगा।