विश्व पृथ्वी दिवस चित्रांकन प्रतियोगिता 22 को

Apr 16 2025

ग्वालियर। एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन 22 अप्रैल मंगलवार को प्रात: 9.30 बजे दीनदयाल सिटी मॉल पर आयोजित होगी।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष  संजय क_ल ने बताया कि इस आयोजन को तीन आयु वर्ग में आयोजित किया जाएगा। इसमें वर्ग ए में 5 साल से 8 साल तक के बच्चे, वर्ग बी में 9 साल से 14 साल तक के बच्चे एवम वर्ग सी में18 वर्ष से ऊपर वाले बच्चे भाग ले सकते है। सभी बच्चों को पृथ्वी बचाओ पर चित्रांकन करना होगा। आयोजन में भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चों को डाइंग सीट प्रतियोगिता स्थल पर नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। प्रतिभागी बच्चों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। एवम भाग लेने वाले प्रत्येक बच्चों को प्रशस्ति पत्र व विजेता व उप विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
आयोजन में भाग लेने के लिए संस्था के डाक्टर मनीष रस्तोगी, अशोक जैन, धीरज गोयल, विशाल जैन ने बच्चों से भाग लेने की अपील की है।