संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Apr 16 2025

ग्वालियर। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मप्र के आहवान पर जिला ग्वालियर मे भी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी चरणबद्व आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम अशोक चैहान को अपनी विभिन्न मागों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों में विभाग में नियमित रिक्त पदों पर संविदा कर्मचारियों का संविलियन किया जायें। नियमित कर्मचारियों के समान एनपीएस, ग्रेज्युटी, स्वास्थ्य बीमा, डीए, गृहभाड़ा, अनुकंपा नियुक्ति, एवं सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाये। शासन द्वारा नियमित पदो ंके समकक्षता अनुसार वेतन निर्धारण विसंगति को दूर किया जाये। पूर्व से दी जा रही सुविधायें ईएल एवं मेडीकल लीव को पुन: लागू किया जाये। शोषणकारी अप्रेजल जैसी कुप्रथा को समाप्त किया जाये। निष्कासित संविदा एमपीडब्ल्यू एवं सपोर्ट स्टाफ की एनएचएम में वापसी की जाये। विभाग में कार्यरत आउटसोर्स डाटा एण्ट्री ऑपरेटरों को एनएचएम में मर्ज किया जाये। 
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाअध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिये सामान्य प्रषासन विभाग द्वारा 22 जुलाई 2023 को संविदा नीति बनाई गई थी। परंतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा उक्त नीति को आज तक पूर्ण रूप से लागू नहीं किया गया है। आदि मांगों को लेकर एसडीएम अशोक चैहान को ज्ञापन सौंपा।
 ज्ञापन देने वालों में विजय भार्गव, एमएस खान, राहुुल गुप्ता, अखिलेष जैन, प्रशांत सक्सैना, आलोक जैन, डॉ. महेन्द्र पिपरोलिया, डॉ. वीरेन्द्र नोडिया, डॉ. ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. प्रभाषंकर कौरव, नीता शर्मा, अर्पिता माहेष्वरी, ईजी. दिनेश शाक्य, ईजी. बिजेन्द्र सिंह, डॉ. रिचा गुप्ता, डॉ. संदीप गुप्ता, नरेन्द्र दोहरे, सतीश कन्नौजी, जयंत यादव, कौशल आर्य, विष्वेष्वर गोस्वामी, आदेश नरवरिया, संजय सिन्हा, रूबी खान, हरेन्द्र गुर्जर, अभिशेक सिकरवार, आशीष गुप्ता, अमित पाण्डेय, धर्मेन्द्र राणा, शिखा सहाय, विकास भूरिया, सोनू मरैया, हेमंत जेउसकर, सुनीता श्रीवास्तव, भूपेन्द्र शर्मा, विजय सिंह, अभिषेक सिकरवार, सुशील कुमार, संजय कौरव, कोशेलेन्द्र सोलंकी, सुनील जैतवार, गीता कुशवाह, सीमा गुप्ता, गुंजा साहू, सीता बघेल आदि मौजूद रहे।