केंद्रीय विद्यालय एक में अनुशासन महत्व पर दिया जोर

Apr 16 2025

ग्वालियर। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में कक्षा एक के बच्चों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बच्चों को स्कूल के विजन और अनुशासन के बारे में बताया गया। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक तरीके से कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाध्यापिका डॉ. भारती यादव ने कक्षा एक के अध्यापकों का परिचय कराया तथा पाठ्यक्रम, शिक्षण पद्धतियों और कक्षा की दिनचर्या का संक्षिप्त विवरण दिया। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय के बुनियादी ढांचे और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। 
अभिभावकों को मूल्यांकन विधियों, संचार चैनलों और विद्यार्थियों से अपेक्षाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। बच्चों को उनके नए परिवेश से परिचित कराने के लिए इंटरैक्टिव गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य राजेश पांडे, डॉ. भारती यादव और अभिभावक उपस्थित रहे।