विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक से दर्शाया प्राकृतिक स्रोतों का दोहन

Apr 16 2025

ग्वालियर। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के नाट्य एवं रंगमंच संकाय ने रंगमंच की शिक्षा को विद्यालयों तक पहुंचाने की पहल की। इसमें विश्वविद्यालय के एमपीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने चार दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से विद्यालयों में अभिनय प्रशिक्षण दिया। 
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने जयेंद्रगंज स्थित शासकीय जीवाजी राव उच्चतर विद्यालय में विद्यार्थियों ने आनंद कुमार व विकास गोयल के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक पृथ्वी बचाओ की प्रस्तुति दी। जिसमें वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, मिट्टी की उर्वरता, जैविक खेती, पौधारोपण जैसे विषयों को शामिल किया व प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।