आंबेडकर का जीवन संघर्ष और संगठित करने की प्रेरणा देता है

Apr 16 2025

ग्वालियर। एमएलबी कॉलेज में डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा डॉ. भीमराव आंबेडकर ने विपरीत परिस्थितियों को बदलने के लिए ज्ञानमार्ग को हथियार के रूप में अपनाया और अनुकूल परिस्थितियां उत्पन्न की। प्राचार्य डॉ हरीश अग्रवाल ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा बाबा साहेब का जीवन हमें शिक्षित बनने, संघर्ष और संगठित रहने की प्रेरणा देता है। 
 अवसर पर विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेश सचदेवा, डॉ संजय गुप्ता, डॉ एसके यादव, प्रोफेसर डॉ संध्या बोहरे, प्रोफेसर दीपक शर्मा, डॉ नीलम गुप्ता, डॉ सुशील कुमार उपस्थित रहे।