बचपन से ही बच्चों में रंगमंच की रुचि विकसित करना उद्देश्य: डॉ. हिमांशु द्विवेदी

Apr 08 2025

ग्वालियर। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के नाट्य एवं रंगमंच संकाय के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा ग्वालियर एवं आसपास के अंचलों में निशुल्क अभिनय शिक्षक कार्यशाला प्रदान किया जा रही है यह कार्यशाला शिक्षा में रंगमंच, बाल रंगमंच और रंगमंच से व्यक्तित्व विकास के अंतर्गत प्रदान की जा रही है। कार्यशाला की संकल्पना, संयोजन और मार्गदर्शन नाटक एवं रंगमंच संकाय के विभागअध्यक्ष डॉ हिमांशु द्विवेदी ने किया है, उन्होंने कहा है कि हम रंगमंच के माध्यम से बच्चों का व्यक्तित्व विकास करेंगे साथ ही ग्वालियर-चंबल और बुंदेलखंड अंचल में रंगमंच की एक क्रांति विकसित करना चाहते हैं जिससे बाल्य काल से ही बच्चा रंगमंच से परिचित होकर उससे जुड़े, वह भविष्य में रंगमंच भले ही ना करें थिएटर आर्टिस्ट भले ही ना बने लेकिन कम से कम एक अच्छा इंसान और अपने व्यक्तित्व को पहचान कर वह जिस भी दिशा में काम करेगा बहुत बेहतर काम करेगा।
यह कार्यशाला 15 अप्रैल 2025 तक विभिन्न विद्यालयों में प्रदान की जाएगी। अभी यह कार्यशाला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेलवे कॉलोनी ग्वालियर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरार, शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मुरार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मुरार, शासकीय उच्चतर जीवाजी राव विद्यालय शिंदे की छावनी लश्कर आदि विद्यालयों में प्रदान की जा रही है। प्रशिक्षक के रूप में नाटक विभाग के विद्यार्थी अमन कुशवाह, निशा गुप्ता, आनंद कुमार, विकास सिंह गोयल, रिसीता मंगल, उमाकांत सिंह, अखिलेश और उमंग शर्मा प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।