अटल जी दुनिया व देश के महान विभूति थे-अभय चौधरी

Apr 08 2025

ग्वालियर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी समारोह के तहत भाजपा ग्वालियर महानगर की जिला एवं मंडल टोली के साथ उनकी स्मृतियों को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जीडीए के पूर्व अध्यक्ष अभय चौधरी ने उनके साथ बीते हुए ऐतिहासिक पलों को  जिला एवं मंडल टोली के साथ में उनकी यादों को साझा किया। इससे पूर्व वरिष्ठ नेता का शॉल श्रीफल पहनाकर उनका स्वागत किया।
पूर्व जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने अटल को याद करते हुए बताया कि अटल दुनिया व देश के महान विभूति थे। आज ग्वालियर की पहचान अटल के कारण है। ग्वालियर का बच्चा-बच्चा अटल से स्नेह करता है। ये मेरे पास अटल का वह तब का फोटो है जब जयभान सिंह पवैया ग्वालियर से लोकसभा का चुनाव लड़े थे। तब अटल ग्वालियर आए थे और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली और कार्यकर्ताओं से बोले कि पिछले चुनावों की तरह कहीं कोई चूक न हो जाए, इसके लिए हमें बहुत होशियारी से चुनाव लडऩा है, मेहनत से चुनाव लडऩा है तो निश्चि ही हमें सफलता मिलेगी। 
उन्होंने बताया कि एक बार हमारे क्षेत्र में भी अटल आए थे तब हमने उनकी मुदगल पायगा में एक सभा रखी थी। रात्रिकालीन में जब अटल आए और सभा समाप्त होने के बाद जब हमें उन्हें स्वल्पहार के लिए लाए तो वहां मिठाईयां भी थे तो वे मिठाई देखकर बोले कि बहादुरा के लड्डू नहीं है तो फिर कैसी मिटाई, तो कार्यकर्ता दौडक़र उनके लिए बहादुरा के लड्डू लेकर आए। और आज के समय सबसे बड़ी शिक्षा लेने की उनसे जरूरत है तो नेता सहज रहे, कार्यकर्ता से मिलजुलकर रहे, परिवारभाव से रहे, यही संदेश अटल जी का था और यहीं संदेश हमें मानना चाहिए। 
इस अवसर पर धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, अजय महेंद्रू, त्रिलोक शर्मा, नवीन चौधरी, अरविंद रघुवंशी, कौशलेंद्र राजावत, शैंकी भसीन, मनोज वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।