डॉ संजय सिंह ने प्रस्तुत किया राग दरबारी

Apr 08 2025

ग्वालियर। खासगी सडक़ स्थित पट्टाभिराम राम मंदिर में राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के गायन विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर संजय सिंह ने राग दरबारी की अभूतपूर्व प्रस्तुति दी। जिसमें बड़ा ख्याल विलंबित एक ताल में जिसके बोल राम के दरबार बिराजे महामुनि राज गमक और मीर के साथ अपनी भारी एवं मधुर आवाज में प्रस्तुति दी, और छोटा ख्याल तीन ताल में राम नाम कर गान हृदय से और एक ताल में तराना की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। जिसको तालियों की गडग़ड़ाहट से श्रोताओं ने बहुत ही सराहा। तबले पर डॉ मनीष करवड़े ने, हरमोनियम पर कार्तिक कुमार ने संगति की।