डॉ. रेखा के सुसाइड केस में डीन ने जूनियर डॉ. को दिया नोटिस

Apr 07 2025

ग्वालियर। गजराराजा मेडिकल कॉलेज में न्यूरो में डीएम कर रही डॉ. रेखा रघुवंशी की मौत के मामले में डीन ने जूनियर डॉक्टर को नोटिस दिया है। कार्डियोलॉजी से डीएम कर रहे जूनियर डॉक्टर घटना वाली रात डॉ रेखा के कमरे में मौजूद था। हॉस्टल वार्डन ने डीन को जानकारी दी थी, घटना वाली रात रेखा के कमरे में जूनियर डॉक्टर मौजूद था। 
डीन ने नोटिस देकर डीएम कर रहे जूनियर डॉक्टर से पूछा है कि वह महिला हॉस्टल में किसकी परमिशन से पहुंचे। 29 मार्च को डॉ रेखा रघुवंशी की संदिग्ध मौत हुई थी। हॉस्टल के कमरे में रेखा मृत मिली थी। रेखा के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। कंपू पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
डॉ रेखा रघुवंशी मूलत: एमपी के अशोकनगर जिले की रहने वाली थी। रेखा ने एमबीबीएस और एमडी किया था। वे जीआरएमसी (गजराराजा मेडिकल कॉलेज से डीएम(डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन) कर रही थी। 
सबका कहना है कि रेखा खुशमिजाज थी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी, ऐसे में वह खुदकुशी कैसे कर सकती है। यही बात उसके परिवार वाले भी कह रहे हैं।