सेल्स और नेगोसिएशन वर्कशाप का आयोजन

Apr 07 2025

ग्वालियर। गुरुकुल ड्रीम फाउंडेशन की ओर से सेल्स और नेगोसिएशन वर्कशाप का आयोजन किया गया। कार्यशाला में संजीव निगोतिया मास्टर ट्रेनर के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने व्यवहारिक अनुभव और इंटरएक्टिव गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को बिक्री की रणनीति, ग्राहक के साथ प्रभावी कम्युनिकेशन और सौदे को सफल बनाने की तकनीकें सिखाईं। 
उन्होंने बताया कि किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने के पहले उसकी रिसर्च बहुत जरूरी है। उसके फायदे और नुकसान के बारे में जानना आवश्यक है। बिजनेस शुरू करने से पहले सफल लोगों के साथ ही असफल लोगों से मिलना भी जरूरी है। उनके अनुभव आपके काम आएंगे। फाउंडेशन के संस्थापक आकाश बरुआ ने कहा कि आज के समय में सेल्स और नेगोसिएशन जैसी स्किल्स का ज्ञान हर प्रोफेशनल के लिए आवश्यक है। फाउंडेशन भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। 
इस अवसर पर भूपेंद्र बालौठिया, कृष्णा राठौड़, हरिओम शर्मा, चेतन राठौड़, मुस्कान शिवहरे, स्नेहो सोनी, रोशनी विश्वकर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। संचालन अंशिका शर्मा ने किया। आभार विश्वास मांझी ने व्यक्त किया।