संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया काम

Apr 07 2025

ग्वालियर। नियमित कर्मचारियों की तरह 100 प्रतिशत वेतन, एनपीएस, ग्रेज्युटी तथा अन्य भत्तों की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी विरोध पर उतर आए हैं। जिले के करीब 800 कर्मचारियों ने सोमवार से काली पट्टी बांधकर काम पर आए हैं और अपना विरोध जता रहे हैं। 
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्ष 2023 में घोषणा की थी कि नियमित कर्मचारियों की तरह वेतन व अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे। लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। बल्कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 1 अप्रैल 2025 से नया एचआर मैन्युअल लागू कर दिया गया है। इससे अर्जित अवकाश व मेडिकल लीव पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। जिलाध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने बताया कि सरकार की इस दमनकारी नीति का विरोध किया जाएगा और हम सब कर्मचारी 13 अप्रैल तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।