क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर राजेश तोमर का निधन

Apr 07 2025

ग्वालियर। क्राइम ब्रांच की साइबर विंग में पदस्थ टीआई राजेश तोमर का सोमवार सुबह निधन हो गया है। वह पीलिया बिगडऩे पर परेशान थे और तीन दिन पहले ही उनको शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां उन्होंने दम तोड दिया है। उनका अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर मुरार मुक्तिधाम में किया गया। 
राजेश तोमर को तेज तर्रार नेटवर्क और स्पॉट पर बारीकी से इंवेस्टिगेशन के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। स्पॉट पर वह उन बातों पर भी गौर करते थे जो फोरेंसिक टीम को करना होता है। साथ ही जिस थाने में वह रहते थे वहां के स्थानीय लोगों से कनेक्टिविटी हमेशा अच्छी रहती थी।
ग्वालियर पुलिस के एक ऑफिसर राजेश तोमर ने सोमवार सुबह एक प्राइवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है। राजेश तोमर इंस्पेक्टर थे और अभी क्राइम ब्रांच की साइबर विंग में पदस्थ थे। कुछ समय पहले तक वह शहर के माधौगंज थाना में थे जहां से उनको साइबर विंग में अटैच किया गया था। कुछ समय से वह लिवर इंफेक्शन से पीडि़त थे। डॉक्टर को चेक कराने पर पीलिया बिगडऩा बताया गया था, जिस पर उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने सोमवार को अतिम सांस ली। 
इंस्पेक्टर राजेश तोमर के निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। साथियों से बात करने पर पता लगा कि अपनी 20 से ज्यादा साल की नौकरी में वह स्पॉट पर बारीकी से इंवेस्टिगेशन के लिए जाने जाते थे। कोई भी घटनाक्रम होता था तो वह स्पॉट पर पहुंचकर उन पहलुओं पर भी नजर रखते थे जो फोरेंसिक टीम का काम है। यही कारण है कि जो केस उनको मिला उन्होंने उसे सफलता पूर्वक सॉल्व किया है।
बता दें कि राजेश तोमर शहर के विश्वविद्यालय, क्राइम ब्रांच, माधौगंज सहित कई थानों में रहे हैं। जहां भी वह बतौर टीआई पदस्थ रहे हैं उनका अपने थानाक्षेत्र के लोगों से अच्छा संपर्क रहा है। वह अच्छे नेटवर्क के लिए जाने और पहचाने जाते थे। आम लोगों से अच्छा संपर्क होने पर मुखबिर तंत्र मजबूत था। पर शराब पीने की आदत के चलते बार-बार उनके थाने बदलते रहे हैं।
राजेश तोमर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे बेटी 21 वर्षीय शिखा व बेटा 18 वर्षीय बृज सिंह तोमर है। राजेश तोमर के भाई रत्नेश तोमर अभी डीएसपी हैं।