ग्वालियर रत्न अलंकरण 18 को

Apr 06 2025

ग्वालियर। जेसीआई ग्वालियर का 34वां ग्वालियर रत्न अलंकरण और अद्वितीय युवा प्रतिभा सम्मान समारोह 18 अप्रैल को आयोजित होगा। इस दौरान अध्याय का 61वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। अलंकरण एवं अद्वितीय युवा प्रतिभा सम्मान के लिए प्रवष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इसमें 18 से लेकर 40 साल के प्रतिभागी नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं। 
ग्वालियर रत्न अलंकरण किसी एक सदस्यों को प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अद्वितीय युवा प्रतिभा सम्मान व्यापार आर्थिक व उद्यम, शिक्षा व शैक्षणिक नेतृत्व, व्यक्तिगत विकास व उपलब्धि, मानवता व समाजसेवा आदि के लिए रहेगा। प्रतिभाशाली युवाओं का चयन करने निर्णायक कमेटी बनाई जाएगी।