अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा के राजकुमार जैन अध्यक्ष बने

Apr 06 2025

ग्वालियर। अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा शाखा ग्वालियर का निर्वाचन सर्व सम्मति से किया गया। जिसमें राजकुमार जैन (कोटे वाले) को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। उपाध्यक्ष संदेश जैन, राजीव जैन, मंत्री रवि जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, सहसचिव निशान्त जैन, आडीटर वीरेन्द्र जैन, संस्कृतिक मंत्री महेन्द्र जैन का सर्व सम्मति से निर्वाचन किया गया।
नव निर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि समाज की भलाई के लिये जो कार्य संभव हो सकेंगे। उन्हें हम करने की कोशिश करेंगेे।
इस अवसर पर रकिश जैन, पारस जैन, पवन जैन, दिनेश जैन, वीरेन्द्र जैन, उमेश जैन, प्रदीप जैन, राजीव जैन, संतोष जैन आदि उपस्थित रहे।