ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती की मौत

Apr 06 2025

ग्वालियर। डबरा-भितरवार मार्ग पर किसोली गांव के पास चने से भरे एक ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती महेंद्र परिहार और उनकी पत्नी उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रविवार सुबह करीब सात बजे हुआ।
दंपती लोढ़ी माता पूजन के लिए जा रहे थे। ट्रक क्रमांक एमपी 40 जेडएच 1404) ने मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 07 एनए 5338 को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि बाइक के टुकड़े हो गए। टक्कर के बाद दंपती उछलकर दूर जा गिरे। हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के पास सडक़ किनारे पलट गया और चालक मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों शवों को भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। डबरा निवासी मृतक दंपति के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
इस संबंध में भितरवार थाना प्रभारी अतुल सोलंकी का कहना है कि डबरा निवासी दंपति नरवर लोढ़ी पूजन के लिए जा रहे थे। इस दौरान एक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है। शवों का पीएम कराया जा रहा है।