एलएनआईपीई में यूजीसी नेट एवं सेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

Apr 06 2025

ग्वालियर। लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) में 1 से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित पांच दिवसीय यूजीसी नेट एवं सेट प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा किया गया।
समापन समारोह में प्रोफेसर जोसेफ सिंह, डीन एकेडमिक्स एवं निदेशक आईक्यूएसी, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को यूजीसी नेट जैसी राष्ट्रीय परीक्षा की तैयारी में आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को यूजीसी नेट के पहले प्रश्न पत्र की तैयारी से संबंधित विषयवस्तु, पाठ्यक्रम और रणनीतियों के बारे में गहन जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दो विषय विशेषज्ञ डॉ. अनिल करवांडे (नागपुर) एवं डॉ. संगीता ए. श्रीवास्तव (मुंबई) ने सत्रों का संचालन किया और छात्रों को परीक्षा की बारीकियों से अवगत कराया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्रों की सक्रिय भागीदारी देखी गई और सभी प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत लाभकारी बताया। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई जा रही है।