काली माता को भक्तो ने चढाई 151 फ़ीट की चुनरी

Apr 06 2025

ग्वालियर। हर साल की तरह इस साल भी गिरवाई स्तिथ काली माता मंदिर मे भी माता का भव्य श्रंगार किया गया। इसके साथ ही 151 फ़ीट की लम्बी लाल चुनरी माता को चढाई गई। 
यह चुनरी यात्रा छतरी मंडी से शुरु होकर गिरवाई गिर्राज मंदिर पर समाप्त हुई, चुनरी यात्रा मे 500 से ज्यादा भक्तों ने माता रानी को चुनरी चढाई।