उमंग सखी ने मनाया नवसंवत्सर एवं महावीर स्वामी का जन्मोत्सव

Apr 05 2025

ग्वालियर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर की महिला इकाई उमंग सखी की मासिक बैठक हर्षोल्लास और उत्साह से भरपूर रही। बैठक में लगभग 40 महिलाओं ने डांस, गेम्स और मनोरंजन के माध्यम से नवसंवत्सर के साथ भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव होटल शाह इम्पीरियल में मनाया। 
अंजू चौधरी मिनी जैन ममता जैन प्रीति जैन एवं सियाली जैन आयोजन की संयोजका थीं! 
बैठक में ग्रुप की रश्मि जैन, प्रियंका जैन, राखी जैन, अमृता जैन, पल्लवी जैन, दीपिका जैन, निशीमणि जैन, अविधेश जैन, महिमा चौधरी, मिनी जैन, श्वेता जैन, हिमानी जैन सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया। रोमांचक गेम्स के साथ हाउजी, पेपर गेम और डांस सहित आयोजन के दौरान कई मनोरंजक गेम्स आयोजित किए गए।