डॉ. रविशंकर सोनवाल ने स्वर्ण पदक किया दान

Apr 05 2025

ग्वालियर। राजपाल मंगू भाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की उपस्थिति में गत दिवस स्वर्ण जयन्ती सभागार में आयोजित विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन का 29वां दीक्षांत समारोह सपन्न हुआ। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और हार्टफुलनेंस संस्था के संस्थापक कमलेश पटेल को विश्वविद्यालय द्वारा डी-लिट की मानद उपाधि प्रदान की गई। इसके साथ ही 70 विद्यार्थियों को उपाधि और 99 को मेडल तथा दो शोधार्थियों को डी-लिट की उपाधि प्रदान की गई। 
विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के उप कुलसचिव डॉ. रविशंकर सोनवाल द्वारा अपने पिताजी स्व. आरडी सोनवाल की स्मृति में प्राप्त हुए स्वर्ण पदक को अंग्रेजी साहित्य कला संकाय से एमए की डिग्री हासिल करने वाली प्रतिभावान छात्रा कु. कनक परमार को दान स्वरूप प्रदान किया। डॉ. रविशंकर सोनवाल वर्तमान में मध्यप्रदेश अजाक्स के प्रांतीय उपाध्यक्ष हैं। 
डॉ. सोनवाल के इस निर्णय की सराहना करते हुए अजाक्स प्रांताध्यक्ष चौधरी मुकेश मौर्य,  डॉ. घनश्याम परते, ज्योति सुनेरे, रामकिशोर दाहिया, श्यामलाल डोहरिया, नत्थू सिंह अहिरवार आदि ने बधाई प्रेषित की है।