110 श्रद्धालु जैन तीर्थ जहाजपुर, चांदखेड़ी के दर्शन के लिए रवाना

Apr 05 2025

ग्वालियर। जैन युवा सेवा मंडल मुरार के निर्देशन में मुरार स्थित बारादरी चौराहे से धार्मिक यात्रा का जत्था जैन तीर्थ स्थलों के दर्शनों के लिए बसों से यात्रीगण रवाना हुए। तीर्थ यात्रा पर जा रहे यात्रियों का भव्य स्वागत किया ओर भजनों के साथ जयकारों के साथ रवाना हुआ। 
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि धार्मिक यात्रा ग्वालियर से कोटा चांदखेड़ी तीर्थ, बिजौलिया पार्श्वनाथ और जैन तीर्थ जहाजपुर यात्रा को पचरंगी जैन धर्म ध्वजा दिखाकर रवाना किया। धार्मिक यात्रा करने के साथ ढोलक की थाप पर यात्रियों ने भजन गाए। यहां धार्मिक यात्रा 6 अप्रैल को रात्रि में ग्वालियर वापस आएगी।