अचलनाथ की दानपेटी खुलीं, पांच लाख 40 हजार रुपये निकले

Apr 05 2025

ग्वालियर: श्री अचलेश्वर मंदिर की दानपेटी खोली गईं। अचलनाथ के भक्तों ने एक माह में पांच लाख 40 हजार 485 रुपये चढ़ोत्तरी के रूप में अर्पित किए हैं। जिनमें 63 हजार 300 रुपये की चिल्लर है। 13 दानपटियों को मंदिर के आफिस में लाकर खोला गया। चढ़ोत्तरी की गिनती 20 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने साढ़े छह घंटे में की।
भगवान अचलनाथ हमारा विवाह करा दो
नोटों की गिनती के साथ दान पेटी में से एक पत्र भी निकला है, जिसमें एक कपल ने लिखा है कि हे भगवान शिव अब हम दोनों आज से किसी अन्य के पास नहीं जाएंगे। अगर हम जाते हैं तो आप हमें दण्ड देना। हम दोनों के मन में कभी एक दूसरे के प्रति कोई गलत धारणा पैदा नहीं हो। भगवान आप हम दोनों का विवाह करवा दो। इसके बाद हम मंदिर पर पूजन और कथा करवाएंगे। 
वहीं एक पत्र ऐसा भी निकला जिसमें भक्त ने कहा कि आपके मंदिर पर मैं बहुत दिन बाद आई हूं। बाबा आप मेरे साथ रहना। मुझ पर इतनी कृपा करना की विवाह से पहले मेरे सभी सपने पूरे हो जाएं और एक अच्छी नौकरी लग जाए।