जैन प्रतिमाओं पर बैठकर जूते-चप्पल पहनकर बनाई रील, दिया ज्ञापन

Apr 05 2025

ग्वालियर। वर्तमान दौर में रील बनाने के लिए लोग कुछ भी कर रहे है। ताजा मामला ग्वालियर दुर्ग स्थित जैन प्रतिमाओं के ऊपर जूते-चप्पल पहनगर रील बनाने वालों का है। अखिल भारतीय दिगंबर जैन वरैया महासभा और सकल जैन समाज ने सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी धर्मवीर सिंह को ज्ञापन देते हुए दोषियों पर एफआईआर दर्ज करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की गई। 
दुर्ग परिसर स्थित जैन धर्म के तीर्थकरों की प्राचीन और पूज्य प्रतिमाओं के ऊपर बैठकर रील बनाने वाले दोषी प्रीति कुशवाह एवं उनके साथी जो कि नरवर, जिला शिवपुरी का निवासी बता रहे हैं। इनकी ओर से बनाई गई रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह न केवल जैन समाज की धार्मिक आस्था के साथ गंभीर खिलवाड़ है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक मूल्यों का भी घोर अपमान है। इन पर शीघ्र एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तारी की मांग की गई है। वहीं सीएसपी रॉबिन जैन ने बहोड़ापुर थाना के टीआई की इस संबंध में जांच ओर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
ज्ञापन देने वालों में धर्मचंद्र जैन, नरेंद्र जैन नीरू, राजकुमार जैन एडवोकेट, कोमलचंद्र जैन, विमल जैन, राजेश जैन, जितेंद्र जैन काली, महावीर जैन, मनीष जैन आदि मौजूद रहे।